ad

ad

युवक की मौत पर परिजनों ने जताई सुनियोजित हत्या की आशंका । पेंड में लटका हुआ मिला था शव ।

 



तरहसी प्रखंड के ग्राम छतरपुर निवासी निरंजन सिंह का पुत्र बंटी का शव राँची के कमड़े में एक पेड़ से लटकते पाया गया । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम के बाद शव  को परिजनों को सौंप दिया गया । पुलिस ने युवक का मोबाइल अपने पास रख लिया है और जाँच पड़ताल कर रही है । 


इधर राँची से जैसे ही शव को गाँव छतरपुर लाया गया तो घर पर पहुँचते ही महिलाओं की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया । सभी ग्रामीण भावुक हो गए ।
 बातचीत में  युवक के पिता ने बताया क़ी रात्रि नौ बजे के करीब उसे एक फोन आया था और वह पंद्रह मिनट में वापस लौटने को कहकर घर से निकला लेकिन रात में वापस नहीं आया और शुबह में इस घटना की जानकारी मिली । उन्होंने इसे सुनियोजित हत्या बताया है । प्रशासन से उचित जाँच कर न्याय की मांग की है । विदित हो कि बंटी जे सी बी व्यावसायी राजमणी सिंह का भतीजा था । 
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि