रिपोर्ट :पंकज प्रसून
राँची - पांकी के जनप्रतिनिधियों ने आज राज्य के वित्त मंत्री माननीय श्री राधा कृष्ण किशोर जी से रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में मुलाकात कर अपने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में पांकी पश्चिमी की जिला परिषद सदस्य श्रीमती निधि सिंह, प्रमुख श्री पंचम प्रसाद तथा पांकी पुर्वी के जिला परिषद सदस्य सुजाता सिंह एवं समाजसेवी मुकेश सिंह चंदेल शामिल थे ।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती निधि सिंह ने कहा: “पांकी पश्चिमी क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं की कमी और विकास योजनाओं की धीमी गति से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मैंने माननीय वित्त मंत्री जी से राज्य वित्त आयोग की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि क्षेत्र का संतुलित एवं समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।”
प्रमुख श्री पंचम प्रसाद ने बताया: “ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए राज्य वित्त आयोग की निधि अत्यंत आवश्यक है। हमारे क्षेत्र के ग्रामीण सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मूलभूत क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। सरकार से सकारात्मक आश्वासन मिला है।”
जिला परिसद सदस्य सुजाता सिंह, जो इस बैठक में सक्रिय भूमिका में रहीं, ने कहा: “हमने मंत्री जी को क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। पंचायत स्तर पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु वित्तीय सहयोग अत्यावश्यक है। हमें आशा है कि जल्द ही धनराशि स्वीकृत की जाएगी।”
इस प्रतिनिधिमंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर जी ने भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पंचायतों और जिला परिषदों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता और सक्रियता से क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है ।
0 टिप्पणियाँ