ad

ad

पांकी थाना पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर चस्पाया इश्तेहार, पत्नी को मारपीट व प्रताड़ना का है आरोप

पांकी, पलामू – पांकी थाना अंतर्गत पांकी थाना कांड संख्या – 63/19 के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट जैसे संगीन आरोपों में नामजद अभियुक्त अखिलेश उरांव, पिता मुंशी उरांव, ग्राम मनहनिया, थाना मनिका, जिला लातेहार के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पांकी थाना पुलिस ने इश्तेहार चस्पा कर दिया है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व पांकी थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामनाथ मंडल ने किया। उनके साथ सशस्त्र बल की टीम भी मौजूद थी। इश्तेहार चस्पाने की कार्रवाई ग्राम मनहनिया स्थित अभियुक्त के पैतृक आवास पर की गई। इस दौरान विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में इश्तेहार चस्पाया गया।

कई धाराओं में दर्ज है मामला पीड़िता

जो अभियुक्त की पत्नी है, ने आरोप लगाया है कि उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी और मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इस संबंध में पांकी थाना में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 323 (स्वेच्छा से चोट पहुँचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 498(A) (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा पत्नी के साथ क्रूरता) एवं 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

थाना प्रभारी राजेश रंजन ने दी जानकारी

 इस संबंध में जानकारी देते हुए पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था। अदालत से गैरहाजिर रहने के कारण न्यायालय द्वारा इश्तेहार जारी किया गया था, जिसे अब विधिवत अभियुक्त के निवास पर चस्पा कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि अभियुक्त समय पर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो जल्द ही कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की तत्परता से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत गया है कि पांकी पुलिस महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के प्रति गंभीर है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिलेगा।


#महिला_सुरक्षा #पांकी_पुलिस #दहेज_प्रताड़ना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि