ad

ad

परंपरा और आस्था के संरक्षण की पहल: पांकी में गमहेल स्थलों की चारदीवारी निर्माण का शुभारंभ


पांकी, झारखंड – पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड पांकी के विभिन्न पंचायतों में परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कल्याण विभाग द्वारा गमहेल स्थलों की चारदीवारी निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया।


इस क्रम में पंचायत अंबाबार के ग्राम हल्दी मिनहाई तथा पंचायत ढुब के ग्राम कोल्हुआ में पारंपरिक गमहेल स्थलों के विकास कार्य की शुरुआत की गई। कार्यों का शिलान्यास विधायक शशिभूषण मेहता के निर्देश पर उनके विधायक प्रतिनिधियों और जिला प्रतिनिधियों द्वारा पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में शामिल थे
प्रकाश मेहता (जिला प्रतिनिधि), राजेंद्र यादव व सुनील कुशवाहा (विधायक प्रतिनिधि), अम्बाबर मुखिया पति राजेंद्र जी,  लोहरसी मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह, जसवंत कुमार, राजेंद्र पासवान, जयकिशोर प्रसाद गुप्ता, निर्भय पासवान, अमरेश तिवारी, कार्तिक सिंह और मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू।
साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी ने आयोजन को जनसहभागिता की मिसाल बना दिया।

विधायक शशिभूषण मेहता ने इस अवसर पर भेजे अपने संदेश में कहा –

“हमारा प्रयास केवल निर्माण का नहीं, बल्कि परंपरा और आस्था के स्थलों के संरक्षण का है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी रहें। यह कदम हमारी विरासत को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”

इस पहल से न सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का विकास होगा, बल्कि सामाजिक एकता और लोक परंपराओं को भी सशक्त आधार मिलेगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि