ad

ad

शिक्षा निकेतन स्कूल, पांकी द्वारा मधुमेह के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन बच्चों ने दी समाज को सेहतमंद जीवन जीने की प्रेरणा


पांकी, पलामू: स्वस्थ जीवन और जागरूक समाज की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए शिक्षा निकेतन स्कूल, पांकी ने मधुमेह जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया। इस रैली में विद्यालय के बच्चों ने बैनर, पोस्टर और श्लोगनों के माध्यम से मधुमेह के खतरे और मीठे खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखने का संदेश दिया।


रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई और यह नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय लौट आई। रास्ते भर बच्चों ने लोगों को कोल्ड ड्रिंक, पैक्ड फूड और अत्यधिक मीठा खाने के दुष्परिणाम को लेकर जागरूक किया। "मीठा कम खाओ, जीवन बचाओ" जैसे नारों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने जनमानस को सोचने पर विवश कर दिया।

विद्यालय में वापसी के पश्चात बच्चों के साथ एक परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें मधुमेह से बचाव के उपाय, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली पर विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों को बताया गया कि कैसे बाजार में उपलब्ध अनेक पैक्ड फूड्स में छुपी हुई चीनी हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।

इस संपूर्ण आयोजन का नेतृत्व विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में प्राचार्य श्री बिनोद सिंह द्वारा किया गया। रैली के दौरान बच्चों की सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण और अनुशासन बनाए रखने में शिक्षकगण – पुरषोत्तम पांडे, सुमंत, रवि शर्मा, संतोष, दीपक गोविंद, अमित, प्रभात, गोपाल, तनवीर, कौशल्या, शिल्पी, ऐसा, शबनम, जिनन्त, नाहिद, तान्या, चंद्रजीत आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।


प्राचार्य बिनोद सिंह ने कहा, "मधुमेह एक खतरनाक लेकिन नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारी है। सही जानकारी और समय पर सावधानी बरत कर इससे बचा जा सकता है। बच्चों के माध्यम से समाज को जागरूक करना इस रैली का मुख्य उद्देश्य रहा है।"

विद्यालय की इस पहल को स्थानीय नागरिकों एवं अभिभावकों ने सराहा और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम समाज को बेहतर दिशा देंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि