📍 स्थान: राँची, झारखंड की राजधानी
🕚 उद्घाटन: कल 11:00 पूर्वाह्न
🙏 मुख्य अतिथि: झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की जी
🌧️ मौसम की चुनौती के बावजूद हौसला बुलंद है। आयोग की टीम —अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष राजू गिरी जी, सचिव डॉ. संजय प्रसाद, निबंधक डॉ. मुकेश मिश्रा, चिकित्सक डॉ. प्रभात पांडे, डॉ. जय तिवारी, बसंत तिर्की, मोहम्मद एकराम, जावेद, शंकर मंगल उरांव — सभी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अपना श्रम समर्पित किया है।
🌱 उद्देश्य:
झारखंड को गौ-संरक्षण एवं संवर्धन में अग्रणी बनाना ताकि प्रदेश की गौशालाएं आत्मनिर्भर बनें और किसानों, उद्यमियों एवं गौपालकों को प्रत्यक्ष लाभ मिले।
📣 इस विशिष्ट कार्यशाला में श्री गोशाला, मेदिनीनगर, पलामू का प्रतिनिधिमंडल भी भाग ले रहा है।
जिसमें प्रमुख रूप से –
🔹 सचिव – सत्येंद्र पांडे
🔹 कोषाध्यक्ष – नरेंद्र मेहता
🔹 सदस्य – इंद्रजीत सिंह डिंपल, उदय शुक्ला, मनीष अग्रवाल
🔹 मीडिया प्रभारी – पंकज प्रसून
का उल्लेखनीय योगदान रहेगा।
🚩 हम झारखंड की धरती को गौ-संरक्षक राज्य के रूप में पहचान दिलाने को संकल्पित हैं।
#गौसेवा #झारखंड_गौरव #गौसंवर्धन #EcologicalBalance #CowProtection #GopalakSamman
#RanchiEvent #ShilpiNehaTirkey #गौशाला_मेदिनीनगर #झारखंड_गौसेवा_आयोग
#सशक्त_किसान #आत्मनिर्भर_गौशाला #JaiGauMata
0 टिप्पणियाँ