समाज सेवी व किसान चिंतक पंकज प्रसुन ने लिप्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया है । उन्होंने इसके लिए सरकार को कुछ सुझाव भी दिए ।
प्रसुन ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले कई माह से पूरे देश मे किसान आंदोलन कर रहे हैं । खाशकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यू पी, राजस्थान के किसान दिल्ली के चारो तरफ लगातार धरना दे रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा है कि इस आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार के तरफ से कोई एक सकारात्मक पहल होनी चाहिए ।
कृषि कानून पर हुए अभी तक की चर्चा और बैठक में सरकार भी यह मानती है कि इस नए कानून में संशोधन की काफी गुंजाइश है जो किसानों के हित में जरूरी भी हैं । जो भी बिंदु पर सरकार सहमत है और जिन बदलाव को जरूरी समझती है उसे एक नए अध्यादेश के माध्यम से कानून लाकर संसोधित कर देना चाहिए । बगैर किसानों के साथ बैठक किये हुए । इससे किसानों में एक विश्वास पैदा होगा और किसान संगठन तब MSP पर बात करने के लिए तैयार हो जाएंगे।
पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि Msp का कानून बन जाने से देश के प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ 15 से 20 हजार का सालाना लाभ होगा। इससे किसानों के हित के साथ- साथ देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आ जायेगी।
उन्होंने पत्र में लिखे बिंदु पर गहनता से विचार करके और उचित निर्णय लेने की उम्मीद की है ताकि देश में चल रहे एक लंबे गतिरोध को दूर किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ