4 अक्टूबर 2021, मेदिनीनगर
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में वहां के स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बिगड़ैल पुत्र द्वारा आन्दोलनरत किसानों के उपर गाड़ी चढ़ाकर पांच किसानों की हत्या व दस किसानों के घायल होने की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए गुंडे व हत्यारे मंत्री पुत्र को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग किया है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि तीनों काला कृषि कानुनों के प्रति हठधर्मिता दिखलाते हुए केन्द्र व उत्तर प्रदेश की हत्यारी व अराजक मोदी/योगी सरकार के इशारे पर स्थानीय सांसद सह मंत्री पुत्र ने इस अतिशय निंदनीय क्रुरतम व जघन्यतम कूकृत्य को अंजाम देकर यह साबित कर दिया है कि देश को कारपोरेट व कम्पनी राज में तब्दील करने के लिए मोदी/योगी सरकार संविधान की हत्या कर आतंक व गुंडागर्दी के जरिए ऐतिहासिक किसान आन्दोलन को कुचलने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
जारी बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि इस बार 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में तमाम विपक्ष के पार्टियों को एकजुट होकर लोकतंत्र की हत्यारी व संघ के गुंडों व मवालियों की अराजक, अमानुषिक व अमानवीय सरकार को जमींदोज करने का प्रण लेना चाहिए।
बयान के अंत में उन्होंने बताया है कि आज शाम 4:00बजे मेदिनीनगर के स्थानीय राजेन्द्र चौक (छ: मुहान)पर विपक्षी पार्टियों के साथ विभिन्न जन संगठनों के द्वारा मोदी/योगी सरकार का पुतला दहन व प्रतिवाद सभा कर लखीमपुर-खीरी में किसानों की बर्बरतम हत्या व दमन का विरोध किया जाएगा।उन्होंने झारखण्ड क्रांति मंच के सभी साथियों से आग्रह किया है कि शाम 4 बजे राजेन्द्र चौक पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ