ad

ad

पांकी प्रखंड कार्यालय में दिव्यांगों के बीच हुआ ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर एवं वैसाखी का वितरण ।

 

पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने सभी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता को दिव्यांगों के लिए काम करने का किया आह्वान । 

पांकी : पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने मंगलवार को पांकी  प्रखंड परिसर में 10 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, 4 दिव्यांगों को व्हील चेयर एवं कई जरूरतमंद दिव्यांगों को वैसाखी का वितरण किया। सभी लाभार्थी ट्राई साइकिल पाकर काफी खुश थे । प्रखंड क्षेत्र के जोतांग, बनईं, भरी, सरजामातु, केकरगढ़, कोनवाई, परसावां, उच्चाहारा खुर्द,पुरानी पांकी, आबुन, पगार, ढुब लुकआ एवं उकसु गाँव के दिव्यांगों के बीच विधायक ने ट्राई साइकिल, व्हील चेयर एवं वैसाखी का वितरण किया । विधायक उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से पता चला कि कुछ गरीब दिव्यांग व्यक्ति चलने फिरने में असमर्थ है, कुछ का पूर्व में मिला ट्राई साइकिल अब खराब हो चुका है उन्हें पुनः देने की आवश्यकता है । उन्होंने सभी राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपनी जवाबदेही समझते हुए सभी निशक्त व्यक्तियों को हर संभव मदद करने का आह्वान किया ।  
मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा की जिनकी आज सूची में नाम है उन्हें तो ट्राई साइकिल मिल ही रहा है लेकिन जिन दिव्यांगों का नाम आज की सूची में नहीं है उन्हें भी जल्द से जल्द जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जाए । 
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रखंड विकास सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निर्भय कुमार ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि जरूरत तो अधिक ट्राइसाइकिल की थी परंतु अभी जो उपलब्ध हो सका है उसका वितरण किया जा रहा है । 
यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना के तरफ से आयोजित किया गया था । 
कार्यक्रम के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पांकी 
मंडल के अध्यक्ष बाल्मीकि सिंह जी ने कहा कि अब दिव्यांगों को सोलर से संचालित ट्राई साइकिल देने की आवश्यकता है । इससे उनको सुविधा होगी । 


मौके पर विधायक एवं प्रमुख के अलावे कॉंग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि बच्चन ठाकुर, कार्तिक सिंह, सुनील गुप्ता, मनोज सिन्हा, मधु सिंह, प्रसिद्ध सिंह, राजेन्द्र यादव, राजदेव मेहता, जय किशोर प्रसाद, हरिद्वार महतो, अखिलेश प्रसाद आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।



सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि