मेदिनीनगर (पलामू), 19 जुलाई:
जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती समीरा एस ने शनिवार को पांकी प्रखंड का दौरा कर विभिन्न योजनाओं और संस्थानों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ्य केंद्र में जांची व्यवस्थाएं, एंटीवेनम रखने के दिए निर्देश
निरीक्षण की शुरुआत पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हुई, जहां उपायुक्त ने बायोमैट्रिक उपस्थिति, दवा भंडारण, कोल्ड चेन, जन औषधि केंद्र, बिजली उपकरण, एक्स-रे सेवा समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। डेंटल ओपीडी में डेंटल एक्स-रे मशीन और आई ओपीडी में रीफरैक्शन मशीन की आवश्यकता जताई गई।
स्वच्छता व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने मॉनसून के मद्देनज़र सभी वार्डों और बाथरूम की विशेष सफाई कराने तथा सर्पदंश के इलाज के लिए पर्याप्त एंटीवेनम स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज के लिए पांकी में ही समुचित सुविधा होनी चाहिए, ताकि मरीजों को मेदिनीनगर भेजने की नौबत न आए।
छात्राओं से की बातचीत, किचन और हॉस्टल का भी किया मुआयना
इसके बाद उपायुक्त समीरा एस ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा कक्ष में जाकर छात्राओं से पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछे और अध्ययन की स्थिति की जानकारी ली।
हॉस्टल में पंखे और रोशनी की कमी पर छात्राओं द्वारा दी गई जानकारी पर उपायुक्त ने आवश्यक समाधान करने के निर्देश दिए। पंखों के संबंध में उन्होंने दीवार पंखा लगाने का सुझाव दिया। किचन की सफाई, मेन्यू और खर्च की जानकारी लेते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था पर ज़ोर दिया।
किताबें, अभ्यास पुस्तिकाएं और किट वितरण की प्रक्रिया की भी समीक्षा की गई।
जलापूर्ति की शिकायत पर दिया आवश्यक कदम उठाने का निर्देश
पांकी जलापूर्ति योजना के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को जलापूर्ति की अनियमितता से अवगत कराया। इस पर संबंधित एजेंसी ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने का कारण बताया। उपायुक्त ने एजेंसी प्रतिनिधि को विद्युत विभाग से समन्वय कर जलापूर्ति नियमित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सिविल सर्जन डॉ. अनिल, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
📌 रिपोर्ट: जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू
📆 प्रेस विज्ञप्ति संख्या: 31/07-2025
📍 दिनांक: 19 जुलाई 2025
0 टिप्पणियाँ