पांकी थाना कांड संख्या 106/2022 (दिनांक 08/10/2022), धारा 366(A) भा.दं.वि. के प्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार, पिता– महेन्द्र महतो, ग्राम– सगालिम, थाना– पांकी, जिला– पलामू के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तेज करते हुए आज माननीय न्यायालय से निर्गत इस्तेहार को ढ़ोल-नगाड़े और दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में उसके आवास पर विधिवत चस्पा किया गया।
पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ