पूर्व प्रत्याशी सज़्ज़ाद ख़ान के निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति - बिट्टू पाठक
मेदिनीनगर - पलामू जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रत्याशी और समर्पित संगठनकर्ता सज़्ज़ाद ख़ान साहब का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके जाने से न केवल कांग्रेस परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र ने एक संघर्षशील, ईमानदार और जनसेवा के प्रति समर्पित नेता को खो दिया है।
सज़्ज़ाद ख़ान पांकी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके थे। उन्होंने हमेशा संगठन को मजबूत करने, आम जनता की समस्याओं को उठाने और गरीबों की आवाज़ बनने का कार्य किया। उनकी सरलता, स्पष्टवादिता और जनहित के प्रति निष्ठा को शब्दों में बयान करना कठिन है।
आज तरहसी थाना अंतर्गत गुरहा गाँव में उनके पार्थिव शरीर के दर्शन हेतु पलामू जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष जैश रंजन ‘बिट्टू’ पाठक के निर्देशानुसार पहुंचे। संगठन की ओर से उनके पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का ध्वज स्नेह और श्रद्धा से आच्छादित किया गया तथा पुष्प अर्पित कर कृतज्ञता व्यक्त की गई।
जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, जो झारखंड प्रदेश से बाहर थे, ने दूरभाष पर परिवार से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा —
"पूरा कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। उनका जाना मेरे व्यक्तिगत एवं पार्टी दोनों के लिए अति दुखद और पीड़ादायक है।"
जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता गोपाल सिंह ने कहा —
"सज़्ज़ाद ख़ान साहब सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक विचार थे। उनका जीवन जनसेवा, संघर्ष और संगठन को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा। वे साधारण व्यक्तित्व में असाधारण नेतृत्व क्षमता के धनी थे। उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।"
इस अवसर पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यानंद दुबे, कामेश्वर तिवारी, रुद्रा शुक्ला, कार्यालय प्रभारी जितेंद्र कमलापुरी, कोषाध्यक्ष अजय साहू, तरहसी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र नाथ पासवान, मिट्ठू खान, खुर्शीद आलम, अमिताभ शर्मा, विष्णु देव यादव, सुधीर सिंह, अनिल सिंह, छोटू चंद्रवंशी सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ