ad

ad

संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर भारत बंद का पलामू में जबदस्त असर । भजपा को छोड़ सभी दलों ने किया समर्थन।

मेदिनीनगर :सैकड़ों प्रदर्शनकारी भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतर आए और पहिया जाम कर दिया। कई जगहों पर धरना और प्रदर्शन भी हुआ। प्रदर्शन स्थल पर युवा और बुजुर्ग सभी थे । प्रदर्शनकारियों ने किसान विरोधी मोदी सरकार और अदानी-अंबानी के  विरोध में जमकर नारे लगाए। वहीं, बंद का समर्थन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया गया। यह भारत बंद संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों के समर्थन में किया गया है। भारत बंद को केंद्र के लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त है। झारखंड में भी झामुमो, कांग्रेस, राजद और लेफ्ट समेत कई  कई संगठन इसका समर्थन कर रहे हैं. नतीजतन, बंद का असर राज्य और जिले दोनों में देखा जा रहा है। जिले में यातयात सेवा उपलब्ध नहीं है। किसानों के समर्थन में राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी, जिससे घंटों यातायात ठप रहा. मजदूर संघ एटक के लोगों पलामू समाहरणालय को जाम किया । 

पुलिस और बंद समर्थकों के बीच हल्की झड़प ।  
सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह,बीडीओ और टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी ट्रैफिक जाम को साफ करने पहुंचे, लेकिन बंद समर्थकों ने रास्ता छोड़ने से इनकार कर दिया. इस दौरान पुलिस और बंद समर्थकों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। समर्थकों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस को गिरफ्तार करना पड़ा। उधर, समर्थकों को आधे घंटे की हिरासत के बाद छोड़ दिया गया।

बंदी में ये लोग हुए शामिल 
 कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन उर्फ बिट्टू पाठक, रुद्र शुक्ला , भाकपा के सूर्यपत सिंह, रुचिर तिवारी, राजद के धीरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह, विश्वनाथ राम घूरा, शमी अहमद,  झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, संजीव तिवारी, नसरुद्दीन खान, भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, सरफराज आलम, इप्टा के उपेंद्र मिश्रा, जुगल पाल, शत्रुघन कुमार शत्रु, आदि सैकड़ों लोग बंदी में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि