संतोष कुमार
चैनपुर : चैनपुर प्रखंड अंतर्गत भड़गांवा पंचायत के पिंडरा गाँव में जनवितरण प्रणाली के द्वारा सरकार द्वारा चलाये जा रहे सोना-सोबरन साड़ी धोती लुंगी योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती साड़ी और लूँगी का वितरण किया गया । वितरण समारोह के मुख्यअतिथि जिला परिषद सदस्य शैलेन्द्र कुमार शैलू ने इस अवसर पर कहा कि सरकार के द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई है। इससे गरीबों का भला होगा । उन्होंने इसके लिए झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा । उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी की भी हो यदि उसके द्वारा चलाये गए योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल जाता है तो फिर उसकी सराहना होनी चाहिए।
इस मौके पर मुखिया चांदो देवी, पंचायत समिति सदस्य बेवी देवी, उप मुखिया सुजीत पासवान, वार्ड सदस्य भोला सिंह, डिलर कमलेश कुमार, रमेश जयसवाल शयाम बिहारी प्रसाद ,सुनील चौधरी, शिव प्रसाद चौधरी, सोनू कमलापुरी, श्रीराम कुशवाहा, अरविंद पाण्डेय, जवाहर चौधरी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ