ad

ad

केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पलामू समाहरणालय में सर्वदलीय महाधरना। जुटे थे सभी पार्टी के दिग्गज ।


केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पलामू समाहरणालय में सर्वदलीय महाधरना देते नेता गण । 

आज सुबह 11 बजे दिन से केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पलामू के सभी गैर भाजपा पार्टियों के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया दिया गया । इस धरने में कॉंग्रेस, राजद, झामुमो, भाकपा सहित केंद्र सरकार के सभी विपक्षी पार्टियों के पदाधिकारी , सभी मंच - मोर्चा के जिला अध्यक्षों,सभी प्रखंड/नगर कमेटी अध्यक्ष/ एवं जिला के तमाम वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए हैं । धरना जिला परिषद के मैदान में दिया जा रहा है । यह धरना मुख्य रूप से केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर मुखर होना और सरकार के झूठ का पर्दाफाश करना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जैश रंजन उर्फ बिट्टू पाठक ने किया । धरना के उपरांत उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया । 

धरना में ये नेता हैं शामिल । 
कांग्रेस के पूर्व विधायक देवेन्द प्रताप उर्फ बिट्टू सिंह, जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, चंद्रशेखर शुक्ला, बिनोद तिवारी, मिथलेश सिंह, रुद्र शुक्ला, जितेंद्र कमलापुरी, संतोष चौबे मुकेश सिंह, सुधीर चंद्रवंशी, पूर्णिमा पांडे, रामाशीष पांडे । झारखंड मुक्तिमोर्चा के जिला अध्यक्ष  राजेन्द्र सिन्हा, संजीव तिवारी, गुडू सिन्हा,सन्नू सिद्दकी । राजद के शिव प्रसाद मेहता,शमीम अहमद, सत्येंद्र प्रसाद यादव , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रुचिर तिवारी, सूर्यपत सिंह, बसपा के जिलाध्यक्ष लव मेहता, राजन मेहता आदि मुख्य रूप से धरना स्थल पर उपस्थित थे। सभी पार्टीयों के सभी मंच मोर्चा के सैकड़ों पदाधिकारी भी अपने नेताओ के साथ वहाँ मौजूद थे। 
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि