ad

ad

भाजपा के शासन में संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर गांधीजी एवं शास्त्री जी के सपनों को तार-तार किया जा रहा है - रुचिर तिवारी

मेदनीनगर: आज 2 अक्टूबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के के रेडमा स्थित कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाया गया। लाल बहादुर शास्त्री जी एवं गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । बच्चों ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ साथ गीत प्रस्तुत किया। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उपस्थित सभी लोगों ने देश में कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भी श्रद्धांजलि दिया । मौके पर भाकपा के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि गांधी जी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे एवं आजादी की लड़ाई में सभी धर्म एवं समुदाय को एक पटल पर लाकर एक साथ मिलकर अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने को सिखाया लेकिन आज गांधी के देश में चारों तरफ हिंसा हो रही है। वहीं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बलिदानों को भी भुलाया नहीं जा सकता । अपने कार्यकाल में उन्होंने देश को विश्व पटल पर लाने का काम किया। परंतु आज भाजपा के राज पाठ आने के बाद देश के संवैधानिक संस्थाओं पर हमला शुरू हो गया है और गांधीजी के एवं शास्त्री जी के सपनों को तार-तार किया जा रहा है । जरूरत है इन के सपनों को साकार करने की। आज बड़का गांव निवासी श्री राम राज तिवारी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर, नगर सचिव सुरेश ठाकुर, एआईएसएफ के जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी,अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, श्रद्धानंद तिवारी, सुशील शुक्ला, अशोक तिवारी, निरंजन दुबे सहित कई लोग ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि