ad

ad

क्रांति मंच समेत पांच संगठनों ने कृषि मंत्री को बिजली बिल में धांधली समेत11 सूत्रि मांग पत्र सौंपा

 
2 अक्टूबर 2021,कण्डा (नावाबाजार)
आज कण्डा गांधी आश्रम स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष गांधीजी के जयन्ती के अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री श्री बादल पत्रलेख को पांच संगठनों द्वारा हस्ताक्षरित 11 सूत्रि मांग पत्र झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु के नेतृत्व में सौंपकर बिजली बिल में भीषण धांधली समेत प्रखण्ड के अन्य ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग माननीय मंत्री जी से किया गया।
ज्ञातव्य है कि मांग पत्र में कोरोनाकाल में खराब आर्थिक स्थिति के आलोक में बिजली बिल माफ करने,सभी बिजली उपभोक्ताओं के घर डोर टू डोर मीटर रीडिंग की सही जांचकर बिल देने,एक ही घर में पति-पत्नी के नाम अलग-अलग बिल भेजने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने,सम्यक जांचोपरांत प्रतिमाह बिजली बिल भेजने,बिना कनेक्शन के फर्जी उपभोक्ताओं के नाम बिल भेजने की जांच,लोकल बिजली कर्मियों को शीघ्र हटाने,कृषि व घरेलू उपयोग के लिए बिजली दर सार्वजनिक करने,सभी स्वतंत्रता सेनानियों का कण्डा में आदमकद प्रतिमा लगवाने,ग्राम कण्डा में बड़ी लागत से निर्मित अस्पताल में 10बेड का होस्पीटल खोलने हेतू एक महिला व एक पुरुष चिकित्सक की शीघ्र उपस्थिति सुनिश्चित करने,खूंटीसोत सिंचाई परियोजना का निर्माण, ताली डैम के नहर की मरम्मती,कण्डा-रबदा के चिरप्रतीक्षित उड़हरी डैम का शीघ्र निर्माण करने, प्रखण्ड में आईटीआई समेत अन्य तकनीकी संस्थान खोलने,वर्षों से निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के भवन निर्माण को शीघ्र पुरा कर बालिकाओं की शिक्षा शुरु कराने,नावाबाजार प्रखण्ड में डिग्री कालेज खोलने, प्रखण्ड के एकमात्र आरापुर माइन्स को शीघ्र चालू कर बेरोजगारों को रोजगार देने,एन०एच०98 कण्डा से खमडीहा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित जर्जर व गढ्ढों में तब्दील सड़क की शीघ्र मरम्मती व लामीपतरा बाजार तक विस्तारीकरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नावाबाजार प्रखण्ड के पंचायतों में भूमि व आधार सम्बंधी त्रुटियों के कारण आवास से वंचित लाभूकों की जांच कर शीघ्र आवास प्रदान करने की मांग ज्ञापन में किया गया है। 
 मांग पत्र में झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु,जन संग्राम मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष युगल किशोर पाल,भाकपा माले रेड स्टार के प्रदेश सचिव वशिष्ठ तिवारी, एससी-एसटी ओबीसी एण्ड माइनारिटी एकता मंच के अध्यक्ष रवि पाल,किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष दामोदर चौधरी एवं झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष गिरिजा विश्वकर्मा ने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपकर सभी मांगों को पूरा करने की मांग किया है।
ज्ञातव्य है कि मंत्रीजी के आने के पूर्व झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने उपस्थित जनसमूह को गांधी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए मांग पत्र पढ़कर सुनाया व ग्राम कण्डा के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गांधीजी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की अपील उपस्थित जनसमूह से किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि