संतोस कुमार चैनपुर:आज चैनपुर प्रखंड के शाहपुर में TRIF ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं PoS
युक्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में उपस्थित जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलू , चैनपुर BDO गिरवर मींज, माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामलाल चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये । इस अवसर पर TRUF के सभी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे । समारोह में पूर्व में प्रशिक्षित उम्मीदवार को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं PoS युक्ति का वितरण किया गया । इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार शैलू ने कहा कि Trif महिलाओं, पुरुषों को स्वरोजगार के लिए अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है । इससे यहां के युवक-युवतियों को स्वरोजगार में काफी मदद मिलेगा और लोग अच्छी तरह से आत्मनिर्भर बनेंगे । पलामू में कृषि के विकास का नया आयाम स्थापित करने में TRIF मील का पत्थर साबित होगा । चैनपुर BDO गिरवर मिंज ने कहा कि पलामू में किसान उन्नत तरीके से खेती कर खुद आत्मनिर्भर बन सकते हैं एवं दूसरों को भी बना सकते हैं । इससे पलामू का सर्वांगीण विकास होगा। अविनाश जी ने कहा कि पलामू के महिला या पुरुष पहले के तुलना अब तेजी से विकास कर रहे हैं इससे पलामू में बदलाव भी दिख रहा है । लोग माटी से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ