ad

ad

बिजली के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ तीन दिनों से इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा दिया जा रहा धारणा प्रदर्शन आज समाप्त ।

 


पांकी प्रखंड में बिजली के नाम पर लोगो से उगाही के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने बिजली ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया।  तीन दिनों से दिया जा रहा धारणा प्रदर्शन आज समाप्त हुआ । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के इजहार अली हैदर ने कहा कि पांकी के सभी गांव में बिजली कर्मचारी मीटर के नाम पर और लोगो को केस के नाम पर डराकर अवैध वसूली कर रहे हैं।बिजली कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगो को परेशान करते हैं और कनेक्शन रहने के बाद भी कहते है की आपका कनेक्शन नहीं है कनेक्शन लीजिए इसतरह से कनेक्शन के नाम पर 1000 से 2000 का उगाही करते है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम जे ई के मिलीभगत से होता है। जब गांव में बिजली का तार गिर जाता है तो कोई भी कर्मचारी बनाने के लिए जल्दी नहीं आते है। इसके अलावे जिन लोगों का बी पी एल के तहत कनेक्शन मिला था उसका बिल तो आ ही रहा था लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा मीटर लगा कर 2 बिल भेजा जा रहा है।


मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के जे ई को मांग पत्र सौंपा गया । जे ई ने बताया कि लोगों की मांग ले ली गयी है और उनमें से ज्यादातर मांग को मान लिया गया है । कुछ मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी  जो उनके स्तर पर निर्णय लेमे योग्य है । 
 इंकलाबी नौजवान सभा की मुख्य मांग मांग गरीब किसानो को मुफ्त बिजली की व्यवस्था कराना,  22 घंटा बिजली मुहैया कराना, बिजली कर्मचारी द्वारा गांव में जाकर लोगो को परेशान करना बंद कराना,। हरियाणा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की तरह किसानों को 200 यूनिट मुफ्त  देना,  कैंप लगा कर कनेक्शन देने की प्रक्रिया चालू कराना  और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों पर केश दर्ज कराना मुख्य रूप से शामिल था । 
मौके पर मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी समस्या जे ई के समक्ष रखी जिसका समाधान करने का आश्वासन जे ई द्वारा दिया गया । 10 दिनों के अंदर सभी मांगों को लागू करने की बात जे ई ने कही । 

धरना समाप्ति की घोषणा करते हुए भाकपा माले नेता बी एन सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की ऐसी समस्या कमोबेश पूरे झारखंड की है । सूबे का मुखिया हेमंत सोरेन को तत्काल इस ओर ध्यान देना चाहिए ।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि