ad

ad

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर दी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 से संबंधित जानकारी

 


* पलामू जिले में चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव

* 265 पंचायतों में बनाये गये 3305 मतदान केन्द्र

* 1215834 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

* सुबह सात से शाम तीन बजे तक डाले जाएंगे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 पलामू जिले में चार चरणों में संपन्न होगा। राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड रांची द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने आज समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता में पलामू में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर अपर समाहर्ता सुरजित कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

उपायुक्त शशि रंजन  ने बताया कि पलामू में चार चरणों में मतदान संपन्न होगा। पहले चरण का मतदान 14 मई, दूसरे चरण का मतदान 19 मई, तीसरे चरण का मतदान 24 मई तथा चौथे व अंतिम चरण का मतदान  27 मई 2022 को होगा।  #प्रथम_चरण में पलामू के मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पीपरा, हरिहरगंज एवं उंटारी रोड प्रखंड में चुनाव होंगे। 
वहीं #द्वितीय_चरण  में नौडिहा बाजार, छतरपुर, नावाबाजार, पंडवा एवं पाटन प्रखंड।  
#तृतीय_चरण में मनातु, तरहसी, नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज), सतबरवा, पांकी तथा #चतुर्थ_चरण में पांडू, विश्रामपुर, चैनपुर, रामगढ़ एवं सदर मेदिनीनगर प्रखंड क्षेत्रों में चुनाव संपन्न होंगे।

उपायुक्त ने बताया कि पलामू में 265 पंचायतों में 3305 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसमें 1215834 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पुरूष मतदाताओं की संख्या 636443 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 579390  एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या एक है। मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे होगा।

उपायुक्त ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, ताकि बेहतर एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पलामू जिले के पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर तैयारी की जा रही है। जिले में पर्याप्त बल लगाये जाएंगे। होमगार्ड के जवान भी चुनाव कार्य में लगाये जाएंगे। साथ ही अन्य माध्यमों से चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है या कमजोर है, वैसे मतदान केन्द्रों पर वायरलेस सेट से निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव के मद्देनजर पूर्व के वारंटियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। साथ ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जायेगी।

निर्वाचन कार्यक्रम:

प्रथम चरण की मतगणना 17  मई को:-
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में 16 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन की तारीख निर्धारित है। वहीं नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल 2022 है। 25 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। 29 अप्रैल को निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जायेगा। 14 मई 2022 को मतदान एवं 17 मई को प्रातः 8 बजे से प्रथम चरण में संपन्न हुए मतदान की मतगणना की जायेगी।

द्वितीय चरण की मतगणना 22 मई को:-

द्वितीय चरण के लिए 20 अप्रैल को सूचना प्रकाशन किया जायेगा। वहीं 27 अप्रैल को नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की जायेगी। 2 मई को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। 4 मई को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की जायेगी। 19 मई को मतदान एवं 22 मई को मतगणना होगी।

तृतीय चरण का चुनाव 24 मई को:-

तृतीय चरण के चुनाव के लिए 25 अप्रैल को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन की तारीख निर्धारित है। 2 मई को नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 एवं 5 मई को होगी। 6 एवं 7 मई को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। 9 मई को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की जायेगी। साथ ही 24 मई को मतदान एवं 31 मई को मतगणना होगी।

चतुर्थ चरण का चुनाव 27 मई को:-

पलामू में चतुर्थ चरण का चुनाव 27 मई को एवं मतगणना 31 मई को होगी। चतुर्थ चरण के लिए 29 अप्रैल को सूचना का प्रकाशन होगा। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 एवं 9 मई को होगी। 10 एवं 11 मई को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 12 मई को निर्वाचन प्रतीक आवंटन किया जायेगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि