ad

ad

वीर सैनिक शिवजी सिंह हुए सम्मानित । बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद ने दिया सम्मान ब।

 



वीर सैनिक शिवजी सिंह एक योद्धा हैं जो देश के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध लड़ते हुए 1971 में अपने दोनो पांव खो दिए, लेकिन हौसले आज भी बुलंद और देश के प्रति कुछ कर गुजरने की चाहत आज भी दिखती है।
 राम जन्मोत्सव समारोह मनाने के दौरान विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल ने निर्णय लिया है कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया जाएगा।   चुकी वीर सैनिक ज्यादा कहीं आते जाते नहीं, इसलिए परिषद ने निर्णय लिया कि हम उनके घर जाकर उनको सम्मानित करेंगे।
आज इस सच्चे राष्ट्र नायक को विश्व हिंदू परिषद _  बजरंग दल की एक टीम ने तलवार और हनुमान चालीसा तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।  उनको सम्मानित करने वाले परिषद के अधिकारियों में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी,  बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास,  मंदिर मठ प्रमुख संजय प्रजापति,  समरसता प्रमुख पप्पू लाट,  नगर बजरंग दल संयोजक विवेक कुमार चौबे,  गौरक्षा प्रमुख राकेश हिंदू इत्यादि शामिल थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि