ad

ad

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार सहिंता को लेकर पांकी प्रखंड पदाधिकारी ने जारी किए कार्यालय आदेश ।

* सभी वर्तमान जनप्रतिनिधियों को भेजा पत्र 
पांकी : प्रखंड विकास पदाधिकारी पांकी निर्भय कुमार ने  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगे अचार सहिंता की सूचना कार्यालय आदेश जारी कर सभी वर्तमान जनप्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से दे दी है । 
पत्र में कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड राँची का ज्ञापांक-582/राँची, दिनांक-11.04.2022 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 निर्वाचन की अधिसूचना हो गई है एवं आर्दश आचार संहिता लागु है।
सभी मुखिया/उप मुखिया पंचायत समिति के प्रमुख/उप प्रमुख पद पर आसीन मुखिया योजना में किसी प्रकार का चेक निर्गत, किसी प्रकार का बैठक एवं किसी कार्य योजना को पारित नहीं करेंगे। साथ ही प्रमुख/उप प्रमुख पर भी लागू होगा।
पत्र की प्रतिलिपि सभी जनप्रतिनिधियों को सूचनार्थ और अनुपालनार्थ भेज दी गयी है । 
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि