ad

ad

मेदिनीनगर : कांग्रेस के ‘संवाद’ में संगठन को सशक्त और धारदार बनाने पर जोर

मेदिनीनगर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन सशक्तीकरण अभियान के तहत जिला स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी, प्रतिनिधि सम्मेलन आज सोमवार को कांग्रेस भवन, मेदिनीनगर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होकर करीब तीन बजे तक चला । कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथलेश कुमार सिंह ने की.
 संवाद के कार्यक्रम के जरिये संगठन के लोगों से उनकी समस्या और उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई । लगभग सभी प्रखंड अध्यक्षों ने अपने कार्यकर्ताओं के सही कार्य को भी सरकारी स्तर पर नहीं करा पाने को लेकर चिंता जताई । लोगों ने कहा कि  केवल मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाने से संगठन मजबूत नहीं होगा । इस समस्या से कैसे निकला जाय और लोगों को संगठित कर संगठन को धारदार, सशक्त और मजबूत कैसे बनाया जाय इसपर उपस्थित सभी मंच मोर्चा के सदस्यों ने अपने विचार रखे । संवाद के तहत  संगठन के विस्तार एवं पार्टी की विचारधारा के साथ गांवों तक पहुंचे पर भी विचार किया गया. झारखंड सरकार में कांग्रेस के योगदान, पार्टी की स्थिति, घोषणा पत्र के अनुसार धरातल पर किये गए कार्यों का मूल्यांकन एवं भावी कार्यक्रमों के बारे में मंथन भी किया गया.
कॉंग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ के चैयरमैन श्याम नारायण सिंह ने कहा कि कांग्रेसजन को हतास होने की जरूरत नहीं है और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की जरूरत है । कोंग्रेस का दिन अवश्य लौटेगा और राहुल सोनिया गाँधी के नेतृत्व में कोंग्रेस का झंडा पुनः बुलंदियों पर होगा । उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को कहा कि नेता के भरोसे न बैठकर स्वयं में नेतृत्व क्षमता का विकास करें । 
वरिष्ठ कोंग्रेसी दीनानाथ तिवारी ने कहा कि यदि कोंग्रेस को पलामू में पुनर्स्थापित करना है तो पार्टी को यहां गठबंधन की राजनीति से परहेज करना होगा । पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को उन्होंने सलाह दी कि किसी भी कीमत पर संगठन से जुड़े लोगों के मान, सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए वे कार्य करें । 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंटक के प्रमंडल हेड मिथलेश सिंह ने कहा कि इस तपती धूप और गर्मी में आप इतनी संख्या में इतनी देरी तक रूककर विचार मंथन कर रहे हैं इसका अर्थ है कि आप कोंग्रेस के सच्चे सियाही हैं और कोंग्रेस को पुनः अपने पुराने गौरवशाली दिन में वापस ले जाने को इच्छुक हैं । आप कार्यकर्ता ही पार्टी की शक्ति हैं और यदि आपको ही मजबूत नहीं किया गया तो पार्टी कभी मजबूत नहीं हो पाएगी । अतः हम साबो को अलग अलग नहीं बल्कि एक होकर पार्टी को पुनः स्थापित करने की जरूरत है । 
मुख्य अतिथि कोंग्रेस के जोनल कोर्डिनेटर भीम कुमार ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि आप कार्यकर्ता खुद अपने दिल से यह सवाल पूछें कि क्या देश को अभी कोंग्रेस की जरूरत है कि नहीं ? यदि उत्तर हाँ में मिलता है तो आप सब अपनी संघर्षों को और तेज कर दें । मैं आज सभी कार्यकर्ताओं के भावनाओं को सुना और नोट कर लिया हूँ जिसे ऊपर के नेतृत्व तक अवश्य पहुंचाऊंगा तथा उसका समाधान करूँगा । आप जब चाहें , जैसा भी सहयोग चाहें ,हमें कॉल करें । हम आपके लिए हमेशा उपलब्ध रहूँगा । 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम कुमार, मिथलेश सिंह, दीनानाथ तिवारी, श्रीकांत तिवारी,चंद्रशेखर शुक्ला, श्यामनारायण सिंह, शमीम अख्तर राइन,धनंजय तिवारी, बिमला कुमारी, राजेश चौरसिया, एल एन तुवारी,सत्यनारायण दुबे ,सुनील सिंह चौहान,  मुना खान,उर्मिला देवी सहित सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष सहित सैकड़ों प्रखंड और जिला समिति के पदाधिकारी मौजूद थे । 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि