ad

ad

प्रखंड पांकी के ग्राम ढूब में आध्यात्मिक कार्यक्रम शिवगुरु चर्चा का हुआ आयोजन ।

श्रावण माह की शुरुआत में आज ग्राम ढुब में शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया । आज का यह आयोजन गुरु भाई किशुन भुईयां के आवास पर गुरु भाई सरोज के सानिध्य में आयोजित हुआ । 
गुरु भाई सरोज ने उपस्थित गुरु भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा की आज शिवगुरु की धरा से जुड़कर लोगों में आत्माउत्थान  के प्रति नई जागृति आयी है । लोगों का जीवन शिव गुरु के सानिध्य में पुष्प की तरह खिल रहा है । अधिकाधिक लोग इस चर्चा से जुड़कर अपने जीवन को सुंदर बना सकते हैं । 

गुरु बहन सिमा और ममता ने शिवगुरु भजन गाकर उपस्थित लोगों में भक्ति और आध्यात्मिकता का संचार किया । 

मौके पर पधारे शिव गुरु परिवार से जुड़े पंकज प्रसून ने शिवचर्चा से मिलने वाले आध्यात्मिक लाभ पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को शिवगुरु चर्चा से अधिकाधिक लाभ कैसे मिलेगा इसपर अपनी बात रखी । 

इस अवसर पर सरोज जी, कौशल सिंह, कोदू मिस्त्री, किशुन भुईयां, यमुना, ममता, सरोज,रानी, सुनीता, खुशबू, लीलावती आदि सैकडों गुरुभाई बहन उपस्थित थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि