छतरपुर : अमानत नदी के तट पर बसे प्रखंड तरहसी के ग्राम छतरपुर की पावन धरती पर भारत के महान संत परमपूज्य श्री लक्ष्मीप्रपण जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री वशिष्ट नारायणाचार्य के सान्निध्य में 25 मई से होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर आज शुक्रवार दोपहर में ध्वज पूजन सह यज्ञमंडप का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।
स्वामी वशिष्ठ जी के सानिध्य में पंडित रामनाथ पांडे ने महायज्ञ को लेकर ध्वज पूजा एवं ध्वजा स्थापना करवाया। ध्वज स्थापना के उपरांत मंत्रोच्चार के साथ यज्ञमंडप हेतू भूमि पूजन किया गया। झंडा स्थापना के पूर्व ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ झंडा लेकर पूरे गाँव का भ्रमण किया ।
इस मौके पर यज्ञ प्रणेता स्वामी वशिष्ठ नारायणाचार्य ने कहा कि इस यज्ञ का आयोजन जनकल्याण एवं लोगों में सुख समृद्धि के लिए किया जा रहा है। 25 मई को कलश यात्रा के साथ इस यज्ञ की शुरुआत होगी । देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पूर्व विधायक, पांकी विधानसभा इस कलश यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे । इस यज्ञ में देश के महान संत और प्रवक्ता पधार रहे हैं । विशेषकर वृन्दावन से पधारने वाले अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री नीरज भाष्कर जी एवं मानस मंदाकिनी श्रीमती किरण चौबे जी के प्रवचन का लाभ यहां के जनमानस को मिलने वाला है । उन्होंने ग्राम सहित आसपास के गांवों के लोगों से महायज्ञ में हरसंभव सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद यज्ञ कमिटी के सदस्यों ने भी लोगों से तन मन धन से यज्ञ में सहयोग करने का आह्वान किया।
ध्वज स्थापना के बाद महायज्ञ के सफल संचालन के लिए ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें यज्ञ मंडप का निर्माण, लाइट व डेकोरेशन, टेंट, साउंड, भोजन, पंडाल, हलवाई, पेयजल, प्रचार प्रसार, चंदा एकत्र करने सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
0 टिप्पणियाँ