ad

ad

पांकी में निकला अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का मशाल जुलूस । सुखदेव सिंह के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की की गई माँग .

पांकी । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के द्वारा आज पांकी में मशाल मार्च निकाला गया । आस-पास के सभी गाँव ढूब-छतरपुर, बरोदिरी, गोंगो, पगार, निमाचक, पिपराटाँड आदि गांवों से क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग इस आक्रोश मार्च में शामिल होकर अपनी सामाजिक एकता को प्रदर्शित किया एवं एक सुर में  हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। यह आक्रोश सह मशाल मार्च  शाम चार बजे पुराना ब्लॉक के समीप प्रिंस कुमार सिंह के आवास के पास से शुरू हुआ जो कर्पूरी चौक, बाजार, चौक, मुख्य बाजार से होते हुए अम्बेडकर चौक तक पहुंचा । मार्च में शामिल लोग हाँथो में तख्ती और मशाल के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे । अम्बेडकर चौक पर मशाल मार्च के बाद उपस्थित लोगों ने कैंडिल जलाकर मृतआत्मा को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा  
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सिंह ने भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार से हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने एवं जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी देने की मांग रखी ।  साथ ही साथ उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा  एवं पांच करोड़ रुपये का आर्थिक सहायता देने की भी मांग रखी । उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो क्षत्रिय महासभा पूरे झारखंड प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी । 
क्षत्रिय समाज के मुख्य कार्यकर्ता प्रिंस सिंह ने कहा की सुखदेव सिंह सभी समाज को लेकर चलने वाले व्यक्ति थे । वे अपराधियों से लड़ने वाले व्यक्ति थे । 
सतीस सिंह ने कहा कि सुखदेव सिंह की हत्या केवल क्षत्रिय समाज की ही नहीं बल्कि सभी समाज और पूरे देश के लिए क्षति है । 
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मुकेश सिंह चंदेल, मुखिया अरविंद सिंह, मुकेश सिंह ,रिंकू सिंह,  पंचायत समिति सदस्य अमित चौहान उर्फ रिंकू सिंह, नारो सिंह, क्षत्रिय समाज के पंकज प्रसून, धीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, अरूण सिंह, निरंजन सिंह, प्रमोद सिंह, रौशन सिंह, अशोक सिंह , जशवंत सिंह, राजमणी सिंह,गब्बर सिंह, मिंटू सिंह, श्याम गोविंद सिंह, उपेंद्र सिंह, नीतीश सिंह, उमेश सिंह , अजित सिंह, आदि क्षत्रिय समाज के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि