ad

ad

फल खरीदने के चक्कर में लुट गए ज्वेलर्स दुकानदार, 10 लाख के गहने और नगद लेकर चोर फरार


जनसंवाद न्यूज, सगालिम: पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सगालीम बाजार में शुक्रवार की शाम एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। महामाया ज्वेलर्स के संचालक संतोष सोनी को फल खरीदना भारी पड़ गया। जैसे ही वे दुकान बंद कर घर लौटने से पहले बाजार में फल खरीदने रुके, उनकी बाइक से टंगा हुआ झोला कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर चंपत हो गया।

झोले में करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 1.20 लाख रुपये नगद, मोबाइल फोन, दुकान की चाभी आदि रखे हुए थे। दुकानदार के अनुसार घटना के समय उनका भतीजा बाइक के पास खड़ा था, लेकिन वह भी कुछ समझ नहीं पाया। उसने बताया कि बाइक सवार एक व्यक्ति झोला लेकर तेजी से निकल गया।

झोला गायब होते ही संतोष सोनी ने उसका पीछा किया और मोबाइल ट्रेस कराने पर अंतिम लोकेशन रजवाडीह में चियांकी की ओर जाने वाली सड़क पर मिला। पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें झाड़ियों से सिर्फ मोबाइल ही बरामद हो सका।

शनिवार को इस संबंध में पांकी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सावधानी की नसीहत: घटना ज्वेलर्स दुकानदारों के लिए एक चेतावनी है कि वे इस प्रकार की भारी-भरकम और कीमती वस्तुएं खुले में या असुरक्षित रूप से न रखें, खासकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि