ad

ad

पाँकी में भीषण सड़क हादसा: दो युवाओं की दर्दनाक मौत, सांसद कालीचरण सिंह ने दी अंतिम विदाई

पाँकी, पलामू | पाँकी प्रखंड के हरना गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में दो होनहार युवाओं की असमय मौत हो गई। इस हादसे में श्री राजू सिंह जी के सुपुत्र युवराज सिंह एवं श्री नागेन्द्र सिंह जी के सुपुत्र श्यामदयाल सिंह का निधन हो गया। घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ अंतिम यात्रा में उमड़ी। मृतकों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।

इस दुखद अवसर पर पलामू के सांसद श्री कालीचरण सिंह स्वयं उपस्थित होकर शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया और अंतिम यात्रा में भाग लेकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा, "यह अपूरणीय क्षति है। दोनों युवकों का असमय जाना समाज के लिए गहरा आघात है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दें।"

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

पांकी के मंगलपुर में केदारनाथ की आकृति का बनेगा दुर्गा पूजा पंडाल