पांकी (पलामू), 01 जून 2025
पांकी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गंभीर मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में पुलिस ने आज दिनांक 01 जून 2025 को बड़ी कार्रवाई की। संबंधित कांडों में नामजद अभियुक्तों के घरों पर पुलिस द्वारा दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में विधिवत इस्तेहार चस्पा किया गया।
पहली कार्रवाई पांकी थाना कांड संख्या– 25/22 (धारा 147/148/149/323/324/326/302 भा.दं.वि.) से संबंधित है, जिसमें प्राथमिकी अभियुक्त सुमन कुमारी, पिता– लच्छू भुइयां, निवासी– बिरबीर, टोला– चेटर, थाना– पांकी, जिला– पलामू के घर पर इस्तेहार चस्पा किया गया।
दूसरी कार्रवाई कांड संख्या– 08/24 (दिनांक– 18/01/24), धारा 386/387/414/34 भा.दं.वि. एवं 25(1-b)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट व 17 CLA एक्ट के अंतर्गत दर्ज प्राथमिकी से संबंधित है। इस मामले में नामजद अभियुक्त 1. ध्रुव जी उर्फ राजू राम, पिता– दुखन राम एवं 2. अनिता देवी उर्फ सुनीता देवी, पति– ध्रुव जी उर्फ राजू राम, दोनों निवासी– होटाई, थाना– पांकी, जिला– पलामू के आवास पर भी विधिसम्मत रूप से इस्तेहार चस्पा किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी अभियुक्त लम्बे समय से फरार चल रहे हैं। यदि निर्धारित समयावधि में अभियुक्त न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कुर्की की अगली कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि इन अभियुक्तों की उपस्थिति अथवा जानकारी मिलने पर तत्काल स्थानीय थाना को सूचित करें।
0 टिप्पणियाँ