ad

ad

सोलर प्लेट चोरी कांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार — पांकी पुलिस की त्वरित कार्रवाई ।

पांकी (पलामू), : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डंडार कला में सोलर प्लेट चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा चोरी गई चारों सोलर प्लेटों को भी बरामद कर लिया गया है।

इस संबंध में ग्राम डंडार कला निवासी संतोष कुमार, पिता - साधो सिंह द्वारा 29 मई को पांकी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एक लिखित आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 72/2025, धारा 303 (2) बीएनएस-2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस अधीक्षक पलामू के आदेश एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज के निर्देशानुसार पांकी अंचल की पुलिस निरीक्षक पूनम टोपो के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड अनुसंधान के क्रम में चारों सोलर प्लेटों को बरामद कर लिया।


गिरफ्तार किए गए आरोपी:

  1. विकास कुमार (22 वर्ष), पिता - विनोद राम चंद्रवंशी, ग्राम - निमाचक, थाना - पांकी

  2. दीपक कुमार (19 वर्ष), पिता - उदय पासवान, ग्राम - निमाचक, थाना - पांकी

  3. चन्दन कुमार (25 वर्ष), पिता - कलदेव मिस्त्री, ग्राम - सेहदा, थाना - लावालोंग, जिला - चतरा

तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। 

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी: 

पू.नि. पूनम टोपो (पांकी अंचल), पु.अ.नि. राजेश रंजन (थाना प्रभारी, पांकी), स.अ.नि. सुरेन्द्र राम, आरक्षी 178 आशीष कुमार यादव, आरक्षी 341 सुदामा रामपां, पांकी थाना रिजर्व गार्ड एवं क्यूआरटी सशस्त्र बल

पलामू पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है।

— संवाददाता, पांकी

पलामू पुलिस, पांकी थाना, सोलर प्लेट चोरी, अपराध समाचार, पुलिस कार्रवाई, झारखंड क्राइम न्यूज, पांकी पलामू, लेस्लीगंज, पुलिस छापामारी, गिरफ्तार अपराधी, थाने की कार्रवाई, अपराध नियंत्रण, बीएनएस 2023, Palamu News, Jharkhand Police, Crime Report, Police Investigation, Solar Panel Theft, Arrest News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि