पांकी (पलामू)।
पांकी प्रखंड के नौडीहा-2 पंचायत अंतर्गत बेलवा टांड़ गांव के निवासी मोहीपत भुइयां की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहीपत भुइयां (पिता - स्वर्गीय सचिन भुइयां) पंजाब में मजदूरी करते थे। काम खत्म करने के बाद जब वे कमरे की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गहरी चोट लगने के कारण उन्हें तत्काल पंजाब में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी रहा, लेकिन स्थिति गंभीर बनी रही। इसके बाद परिजन उन्हें बेहतर देखभाल के लिए पैतृक गांव बेलवा टांड़ ले आए। वहीं इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि मोहीपत के पिता स्वर्गीय सचिन भुइयां की भी पूर्व में एक लाइलाज बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही अत्यंत कमजोर है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, पांकी पूर्वी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, समाजसेवी अजित सिंह, सराजुद्दीन अंसारी (गुलशन), इंताफ अंसारी एवं राजेन्द्र सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे।
इन सभी ने मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और प्रशासन से आग्रह किया कि मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत शीघ्र आर्थिक सहायता एवं राहत उपलब्ध कराई जाए।
0 टिप्पणियाँ