ad

ad

लातेहार में जेजेएमपी को बड़ा झटका, दो नक्सली आत्मसमर्पण — एक पर ₹5 लाख का इनाम

लातेहार : प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) को पुलिस ने एक और करारा झटका दिया है। बुधवार को संगठन के दो सक्रिय उग्रवादियों ने लातेहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। इनमें से एक उग्रवादी पर पाँच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

आत्मसमर्पण करने वालों में बृजेश यादव, पिता स्वर्गीय प्रभु यादव, निवासी कठोकोवा, थाना बिसुनपुर, जिला गुमला शामिल है। बृजेश पर लातेहार, गुमला और लोहरदगा जिलों में कुल 10 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरा आत्मसमर्पण करने वाला उग्रवादी अवदेश लोहरा, पिता भादू लोहरा, निवासी बंदुआ, थाना हेरहंज, जिला लातेहार है, जिसके खिलाफ पाँच मामले दर्ज हैं।

आईजी पलामू प्रक्षेत्र शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक लातेहार जिले में 21 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो पुलिस की निरंतर कार्रवाई और शांति बहाली की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।

वहीं, लातेहार एसपी कुमार गौरव ने कहा कि जेजेएमपी संगठन अब लगभग समाप्ति की कगार पर है। उन्होंने विश्वास जताया कि शेष बचे कुछ उग्रवादियों को भी जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

पुलिस का कहना है कि आत्मसमर्पण नीति के तहत दोनों उग्रवादियों को पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में लौट सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

रंजीत विश्वकर्मा मौत : परिजनों को न्याय मिले, हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी हो — भाकपा जिला सचिव रूचिर तिवारी