आज पांकी प्रखंड के ग्राम पंचायत ढुब में स्थित पंचायत भवन में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय मनरेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को मनरेगा कर्मी सह रोजगार सेवक के द्वारा मनरेगा के उद्देश्य एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । मनरेगा के नियम, योजनाओं के चयन की प्रक्रिया, लाभार्थियों के चुनाव में ध्यान देने योग्य बातें एवं योजनाओं के प्रकार आदि पर विस्तार से चर्चा की गई । लोगों को मनरेगा से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने के उनके अधिकार के बारे में बात की गई । रोजगार सृजन और लाभान्वित के चयन में अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जन जाती के साथ महिलाओं की प्राथमिकता पर भी प्रकाश डाला गया ।
हालांकि इस कार्यक्रम का यथोचित प्रचार प्रसार नहीं होने के वजह से ग्रामीणों की उपस्थिति लगभग नगण्य थी । आश्चर्य की बात तो यह है कि इतने महत्वपूर्ण बैठक में केवल एक वार्ड सदस्य की उपस्थिति देखी गयी। वार्ड नम्बर 2 के वार्ड सदस्य ईश्वरी भुइयां से जब इस बाबत जानकारी ली गयी तो उनका कहना था की उन्हें तो पिछले कई वर्षों से पंचायत भवन में होने वाले किसी भी कार्यवाही की जानकारी नहीँ दी जाती है। कुछ महिलाओं को छोड़कर गाँव का प्रबुद्ध वर्ग एवं ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे । रोजगार सेवक से ग्रामीणों की उपस्थिति कम होने के कारण की जानकारी माँगने पर उन्होंने त्योहार को इसका वजह बताया जबकि ग्रामीणों से बातचीत करने पर पता चला कि पंचायत भवन में होने वाले इस प्रकार के किसी भी कार्यक्रम की जानकारी उन्हें पहले से नहीं दी गयी थी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया मारूनी देवी, रोजगारसेवक उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ