ad

ad

ग्राम ढुब में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ।

समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अत्याचारों से जूझ रहे लोगों को जागरूक करने के लिए आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पलामू की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम पांकी प्रखंड के ग्राम ढुब के स्कूल प्रांगण में हुआ। 
शिविर के मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद लीगल पारा वोलेंटियर करण कुमार थापा ने कहा कि राष्ट्र व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार  के द्वारा बीते 2 अक्टूबर से आगामी 14 नवंबर तक जिले भर में कार्यक्रम चलाकर उपेक्षित व जरूरत मंद लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

 महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ी प्रताड़ना के मामलों में ससम्मान और नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही न्याय को सर्व सुलभ बनाने का काम किया जा रहा है। स्वयं के अधिकारों के लिए महिला वर्ग को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि जुर्म को सहने से अपराधी का मनोबल मजबूत होता है, इसलिए जुर्म के विरोध में आवाज उठाना चाहिए। 
महिला उत्पीड़न, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, सती प्रथा, प्रसव मृत्यु दर, वैधव्य जीवन, अनैतिक अत्याचार, शारीरिक व आर्थिक शोषण पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री थापा ने सभी समस्याओं के मूल कारण जागृति की कमी को बताया ।
 मौके पर समाजसेवी पंकज प्रसून, विंध्याचल महतो, जनार्दन महतो, विपुल कुमार आदि कई ग्रामीण लोग उपस्थित 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि