ad

ad

अब 22 नहीं बल्कि 21 जून को डाल्टनगंज आएंगे टाइगर जयराम महतो, टाउन हॉल में होगा प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन


डाल्टनगंज | पलामू: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKRM) के केंद्रीय अध्यक्ष और डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो 21 जून को डाल्टनगंज के टाउन हॉल में आयोजित पलामू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह जानकारी मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ओंकारनाथ जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

श्री जायसवाल ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 22 जून को निर्धारित था, लेकिन समयाभाव के कारण तिथि में बदलाव करते हुए अब यह सम्मेलन 21 जून को आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कार्यक्रम की सूचना दे दी गई है।

युवा करेंगे भव्य स्वागत, कई प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण

कार्यक्रम के दौरान टाइगर जयराम महतो का पलामू के युवा भव्य स्वागत करेंगे। वे राजा मेदिनी राय, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, नीलांबर-पीतांबर सहित कई महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे।

इसके बाद श्री महतो स्थानीय टाउन हॉल डाल्टनगंज में होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे और संगठन के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।

परिषद भवन में रात्रि विश्राम, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

सम्मेलन के बाद श्री महतो का रात्रि विश्राम स्थानीय परिषद भवन, डाल्टनगंज में निर्धारित है। यहाँ वे कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से मुलाकात कर विचार-विमर्श करेंगे।

श्री ओंकार नाथ जायसवाल ने कहा कि झारखंड की राजनीति में टाइगर जयराम महतो बदलाव की आवाज बन चुके हैं। उनके विचारों में किसानों, युवाओं और समाज के हर वर्ग को नया भरोसा दिखाई देता है। यही कारण है कि पलामू में संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार सक्रिय कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

संघचालक ध्रुव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि