पांकी : पांकी प्रखंड के मंगलपुर में नवयुवक संघ मंगलपुर केदारनाथ मंदिर के आकार का आकर्षक पूजा पंडाल बनाने की तैयारी चरम पर है, ग्राम मंगलपुर में वर्ष 1954 से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, इस बार दुर्गा पूजा को और भी आकर्षक एवं भव्य बनाने को लेकर केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल को बंगाल के कलाकारों के द्वारा तैयार किया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष अनुज प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष विष्णु प्रसाद ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के प्रारूप पूजा पंडाल में मां जगदंबा विराजमान होंगी। पूजा पंडाल में आकर्षक विद्युत सज्जा, आकर्षक डेकोरेशन समेत कई चीजें श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी।
पूजा को सफल बनाने में समिति के लोगों समेत पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार चौहान, पूर्व प्रमुख उर्मिला देवी, समाजसेवी चंदन गुप्ता, शिक्षक राजन कुमार, नवनीत सिंहा, नितीस ,रंजन पासवान समेत नवडिहा पंचायत के सैकड़ो युवा जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ