ad

ad

बिना डॉक्टर और रेडियोलॉजिस्ट के चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर, दुकान और मशीन सील

पांकी: पलामू उपायुक्त के निर्देश पर सदर एसडीओ और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने शनिवार को पांकी मेन रोड स्थित भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापा मारा। जांच में पता चला कि सेंटर बिना किसी डॉक्टर या रेडियोलॉजिस्ट के संचालन में था। मौके पर दुकान और अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि सेंटर पर तैनात अन्य स्टाफ मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं, जबकि कोई योग्य चिकित्सक मौजूद नहीं होता। साथ ही अवैध तरीके से लिंग निर्धारण की भी सूचना मिली थी। अधिकारियों ने जब चिकित्सक के बारे में पूछा, तो स्टाफ कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच के दौरान कई महिलाओं का अल्ट्रासाउंड बिना योग्य चिकित्सक के किया जा रहा था और मरीजों के पास उपयुक्त मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भी नहीं पाया गया।

सदर एसडीओ सुलोचना मीना और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन, चिकित्सा अधिकारी मो. रेयाज अनवर, अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक गोपाल राय और अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस जवान मौजूद रहे।

जिले में कई अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना रेडियोलॉजिस्ट या पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं, जहां शुल्क भी निर्धारित नहीं है। पूर्व में भी ऐसे कई सेंटर बंद किए जा चुके हैं। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि कागज जिस व्यक्ति के नाम पर है वह कौन है और सेंटर कितने दिनों से मरीजों की जांच कर रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

रंजीत विश्वकर्मा मौत : परिजनों को न्याय मिले, हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी हो — भाकपा जिला सचिव रूचिर तिवारी