ad

ad

पलामू: 251 कन्याओं का विवाह कराने वाला समाजसेवी बना गांजा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार


मेदिनीनगर/पलामू, 18 नवंबर 2025।
पलामू पुलिस ने सोमवार को एक ऐसी मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा किया, जिसने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। जिस व्यक्ति को समाजसेवा और 251 कन्याओं का विवाह कराने के दावों के लिए जाना जाता था— वही निकला गांजा तस्कर

काले स्कॉर्पियो से हो रही थी तस्करी

एसपी रिश्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद से मेदिनीनगर की ओर एक काली स्कॉर्पियो (JH 03AS 1483) में गांजा तस्करी हो रही है।
निर्देश पर पड़वा थाना प्रभारी चिंटू कुमार और स.अ.नि. जितेंद्र कुमार की टीम ने NH-39 पर हिंडालको मेन गेट के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की।

इसी दौरान औरंगाबाद की तरफ से आती स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर मुड़ने लगी, लेकिन सुरक्षा बलों ने तत्काल वाहन को घेरकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

1.490 किलो गांजा बरामद

डिप्टी एसपी राजीव रंजन की मौजूदगी में की गई तलाशी में एक झोले से 1.490 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे औरंगाबाद बाजार से गांजा खरीदकर मेदिनीनगर में सप्लाई करने जा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी

  1. भूपेंद्र चौधरी, पिता रामजी चौधरी, निवासी बहेरा खुर्द, थाना चैनपुर, पलामू

  2. उमेश कुमार चौधरी, पिता जवाहर चौधरी, निवासी देवहारा, थाना गोह, औरंगाबाद, बिहार

भूपेंद्र का लंबा आपराधिक इतिहास

समाजसेवी की छवि बनाने वाला भूपेंद्र चौधरी असल में कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है।
उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख मुकदमे:

  • चैनपुर थाना कांड सं. 268/2019 — ठगी का मामला

  • चैनपुर थाना कांड सं. 13/2024 — मारपीट, छेड़छाड़, डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम

  • चैनपुर थाना कांड सं. 223/2025 — कई गंभीर धाराएँ सहित
    इसके अलावा राशन-साड़ी के नाम पर ठगी, पत्रकारों व यूट्यूबरों पर हमला समेत कई कांड दर्ज हैं।

जब्त सामान

  • 1.490 किलोग्राम गांजा

  • काला स्कॉर्पियो वाहन (JH 03AS 1483)

  • दो मोबाइल फोन

कानूनी कार्रवाई

पड़वा थाना में कांड संख्या 86/2025 दर्ज कर NDPS एक्ट की धारा 20(b)(i)(B)/22(b) के तहत दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

छापेमारी टीम

  • राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (परी)

  • चिंटू कुमार, पु.अ.नि., पड़वा

  • जितेंद्र कुमार, स.अ.नि., पड़वा

  • शस्त्र बल, पड़वा थाना


अगर चाहें तो मैं इसका वीडियो एंकर वॉइसओवर स्क्रिप्ट, थम्बनेल टेक्स्ट, या फेसबुक पोस्ट कैप्शन + हैशटैग भी तैयार कर दूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

रंजीत विश्वकर्मा मौत : परिजनों को न्याय मिले, हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी हो — भाकपा जिला सचिव रूचिर तिवारी