ad

ad

पांकी में मोंथा’ चक्रवात का प्रहार: कई गांवों में धान फसल को भारी क्षति, किसानों ने मांगा मुआवज़ा

पांकी, 3 नवंबर 2025 (पलामू संवाददाता): पलामू जिले के पांकी प्रखंड में चक्रवात मोथा के असर से किसानों पर बड़ा संकट टूट पड़ा है। बीते दिनों लगातार हुई तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने ढूब, बरवाईया, गोंगो, पगार, सगालीम, हुरलांग और आसेहार समेत कई गांवों की धान की तैयार फसलें नष्ट कर दीं। खेतों में पानी भरने और बालियों के टूट जाने से सैकड़ों किसानों को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है।

ढूब गांव के किसान विक्रमा महतो ने बताया कि धान कटाई की स्थिति में थी, लेकिन लगातार बारिश ने पूरी फसल को खराब कर दिया। उनके अनुसार प्रति एकड़ कम से कम 15,000 रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, बरवाईया में 50 से अधिक परिवारों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।

गोंगो और पगार गांवों में स्थिति और गंभीर है। किसानों के मुताबिक लगभग 200 एकड़ धान पर भारी असर पड़ा है। स्थानीय किसान राहुल सिंह ने कहा, “हम किसानों के सामने जीवनयापन का संकट पैदा हो गया है। प्रति एकड़ 20,000 रुपये मुआवजा, कृषि ऋण ब्याज माफी और बिजली बिल में राहत आवश्यक है। यदि प्रशासन तत्काल कदम नहीं उठाता, तो किसान उबर नहीं पाएंगे।”

कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले पांकी प्रखंड के लिए यह नुकसान बड़ा झटका है। किसान संगठनों ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर तत्काल मुआवज़े की घोषणा की मांग की है। प्रशासनिक सर्वे की प्रतीक्षा में किसान अपनी फसलों की ओर असहाय निगाहों से देख रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured News

रंजीत विश्वकर्मा मौत : परिजनों को न्याय मिले, हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी हो — भाकपा जिला सचिव रूचिर तिवारी