पांकी थाना कांड संख्या–158/2017, दिनांक 23/11/2017, धारा 25(1)(A), 25(1-B)(a), 26, 35 Arms Act एवं 17 CLA एक्ट से जुड़े मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आज महत्वपूर्ण कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम लावालौंग थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पहुँची और ढोल-डुगडुगी बजाकर दोनों के घरों पर इश्तिहार चिपकाया।
पहले अभियुक्त गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश सिंह भोक्ता, पिता पच्चू गंझू, निवासी लूटू सुहावन, तथा दूसरे अभियुक्त लक्ष्मण गंझू उर्फ पत्थर जी, पिता विलास गंझू, निवासी सतीटांड़ के घर पर स्थानीय ग्रामीणों, दो स्वतंत्र साक्षियों एवं परिजनों की उपस्थिति में इश्तिहार चस्पा किया गया। दोनों के मुख्य दरवाजे पर ढोल-डुगडुगी बजाते हुए इश्तिहार चिपकाने की पूरी प्रक्रिया पुलिस ने विधिवत पूरी की।
पहले अभियुक्त गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश सिंह भोक्ता, पिता पच्चू गंझू, निवासी लूटू सुहावन, तथा दूसरे अभियुक्त लक्ष्मण गंझू उर्फ पत्थर जी, पिता विलास गंझू, निवासी सतीटांड़ के घर पर स्थानीय ग्रामीणों, दो स्वतंत्र साक्षियों एवं परिजनों की उपस्थिति में इश्तिहार चस्पा किया गया। दोनों के मुख्य दरवाजे पर ढोल-डुगडुगी बजाते हुए इश्तिहार चिपकाने की पूरी प्रक्रिया पुलिस ने विधिवत पूरी की।
साथ ही, क्षेत्र के चौराहा स्थित सार्वजनिक स्थल पर भी इश्तिहार लगाया गया, ताकि लोगों को अभियुक्तों की जानकारी मिल सके और गिरफ्तारी में सहयोग प्राप्त हो सके।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई फरार आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाने के लिए की जा रही है और आगे भी आवश्यक कानूनी कदम जारी रहेंगे।

0 टिप्पणियाँ